
जुगसलाई : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज रांची विधानसभा स्थित नगर विकास मंत्री सुदिव्या सोनू से मुलाक़ात कर जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र की विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए राशी उपलब्ध कराने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत तेजाब नाला में सफीगंज मोहल्ला से परसुराम सिंह के घर के पास पुलिया तक आरसीसी. पक्का नाला का निर्माण ,जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड में छप्पन भोग मोड़ से ऋषि भवन एवं नया बाजार होते हुए तेजाब नाला तक आर०सी०सी० पक्का नाला निर्माण कार्य,जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत तेजाब नाला में नया बाजार बोरा पट्टी पुलिया से डी०बी० रोड पुलिया होते हुए दिनेश अग्रवाल के घर तक आरसीसी पक्का नाला का निर्माण के लिए आवंटन राशी उपलब्ध कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खनिजों के अवैध खनन पर लगेगी लगाम, बनाये जाएंगे चेकपोस्ट