
जमशेदपुर: ‘नमन’ परिवार की ओर से देश की आज़ादी के पहले महानायक और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की और भारत माता के इस वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
“जब तक जान है, मंगल पांडे का जयघोष करता रहूंगा” – अमरप्रीत काले
कार्यक्रम में ‘नमन’ संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मंगल पांडे ने आज़ादी की पहली चिंगारी जलाकर पूरे देश को अंग्रेजी दासता से मुक्त होने की प्रेरणा दी. उनका त्याग व बलिदान आज भी हमें देशभक्ति की सच्ची भावना से जोड़ता है. उन्होंने कहा, “जब तक जीवन शेष है, मंगल पांडे जैसे बलिदानियों का जयघोष करता रहूंगा.”
“अंग्रेजों की नींव हिला देने वाला नाम है मंगल पांडे” – रविंद्र झा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविंद्र झा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मंगल पांडे जैसे राष्ट्रनायकों के जीवन से सीख लेकर देशहित में अपनी भूमिका तय करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि “जिस वीर ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी, उसका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है – मंगल पांडे.” बलिदानियों को याद रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.
वक्ताओं ने साझा किए विचार, उठे भारत माता के जयकारे
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, रामकेवल मिश्रा, धनुर्धर त्रिपाठी, नीरू सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन जूगुन पांडे ने किया और उन्होंने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय एवं मंगल पांडे अमर रहें के गगनभेदी नारों के साथ हुआ. उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर श्रद्धा अर्पित की.
अनेक समाजसेवी व नागरिक रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वरुण कुमार, कुसुम पूर्ति, महेंद्र पाल सिंह, बिपिन शुक्ला, जसवंत सिंह भोमा, ए विश्वनाथ, के एन ओझा, विनोद झा, संदीप कुमार सिंह, राजीव आहूजा, लता सिन्हा, रश्मि साहू, प्राची स्वर्णप्रिया, ममता पुष्टि, पूनम गुप्ता, नंदिता गागराई, सुहानी कुमारी सहित बड़ी संख्या में देशप्रेमियों की उपस्थिति रही.
इसे भी पढ़ें : Chandil: रामनवमी पर चांडिल में निकला पारंपरिक अखाड़ा जुलूस, लाठी खेल और झांकियों ने मोहा मन