पोटका: पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव के लेखक, कवि और शिक्षक विकास कुमार भकत को नेपाल की संस्था इन्फिनिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित नेपाल ऑथर्स अवार्ड्स 2025 में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें उनकी अंग्रेज़ी पुस्तक “Unforgettable Memories” (द्वितीय संस्करण) के लिए शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र धोज खंड (केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजनीतिक विज्ञान विभाग), श्रीधर खत्री (अमेरिका में नेपाल के पूर्व राजदूत), मोहन कृष्ण श्रेष्ठ (फ्रांस में नेपाल के पूर्व राजदूत), प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश सयामी और ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर डॉ. नितिन मुनोत जैन सहित कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ मौजूद थीं। इस अवसर पर देश-विदेश के अन्य कई लेखकों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद विकास भकत ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, परिजनों और शुभचिंतकों को दिया। उन्होंने विशेष रूप से अपने मामा तपन कुमार भकत, नारायण भकत, किशोर कुमार भकत, हिरणमय भकत, चंदन कुमार भकत और नवीन कुमार भकत का नाम लिया।
पहले भी मिल चुका है राष्ट्रीय सम्मान
इससे पूर्व भी लेखक विकास भकत को नई दिल्ली में आयोजित Author Pen Awards 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
उनकी पुस्तक Unforgettable Memories आत्मकथात्मक होने के साथ एक प्रेरणादायक कृति भी है, जिसे पाठकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
रॉयल्टी से करते हैं जरूरतमंद बच्चों की मदद
विकास भकत अपनी पुस्तक से मिलने वाली पूरी रॉयल्टी गरीब और अनाथ बच्चों की शिक्षा में दान करते हैं। यह पुस्तक Flipkart, Amazon, Kindle, Google Books और Google Play Store जैसे प्लेटफॉर्म पर वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है।