
चाकुलिया : चाकुलिया स्थित झामुमो कार्यालय में मंगलवार को वीर शहीद पूर्व सांसद सुनील महतो की 18 वीं पुण्य तिथि मनाई। झामुमो समर्थकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीद सुनील महतो अमर रहे का नारा लगाया।इस अवसर पर झामुमो नेता सह प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, मो गुलाब, अमर हांसदा, मनोज महतो, बबलू हेंब्रम, मिथुन कर, महेश्वर मल्लिक, रसीद खान, राजा बारीक, अजीत गोप, मो मौला, धीरेन्द्र नाथ महतो, शुभम दास, सुशांत कुमार सहित झामुमो के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील दा कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। उनका संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। युवा उनके जीवनी से प्रेरणा लें।
इसे भी पढ़ें : Saraikela : खनन विभाग ने की छापामारी, 17500 सीएफटी अवैध बालू जब्त