Pakistan Airspace Closed: भारत की संभावित एयर स्ट्राइक से घबराया पाकिस्तान, बंद किए एयरस्पेस

Spread the love

नई दिल्ली:  हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है. अमेरिका ने इस संगठन को वैश्विक आतंकी संस्था घोषित कर उसकी सभी संपत्तियों को जब्त करने तथा अमेरिकी नागरिकों के साथ लेन-देन पर रोक लगाने की घोषणा की है.

इस निर्णय के साथ ही पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक दबाव और बढ़ गया है. भारत लंबे समय से TRF की आतंकी गतिविधियों को लेकर विश्व समुदाय को सतर्क करता रहा है. अब अमेरिका का यह कड़ा कदम भारत की चिंता को वैधता देता है.

Advertisement

TRF पर अमेरिकी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से आशंकित है. भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है. इसी के तहत उसने अपनी एयरस्पेस को 16 से 23 जुलाई तक ‘नोटम’ (NOTAM) के तहत बंद कर दिया है.

पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के अनुसार, इस अवधि में सेंट्रल सेक्टर की हवाई सीमा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इसके अतिरिक्त 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी क्षेत्र की एयरस्पेस भी बंद कर दी गई है. हालांकि इसे सैन्य अभ्यास या मिसाइल परीक्षण के नाम पर ढका जा रहा है.

क्या पाकिस्तान में चीन की सैन्य भागीदारी बढ़ रही है?
सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में पाकिस्तान में चीनी कार्गो विमानों की आवाजाही देखी गई है. इससे यह संकेत मिला है कि चीन पाकिस्तान को उन्नत सैन्य तकनीक, हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम प्रदान कर रहा है. यह सहयोग भारत और पश्चिमी देशों की रणनीतिक दृष्टि से गंभीर माना जा रहा है.

पहलगाम हमला: भारत-पाक रिश्तों में नया तनाव
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले और इसके बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमापार आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था.

इस घटना के बाद पाकिस्तान ने न केवल अपनी एयरस्पेस को आंशिक रूप से बंद किया बल्कि सीमा पर सैन्य गतिविधियों को भी तेज कर दिया है. संवाद लगभग ठप है और दोनों ओर सुरक्षाबलों की तैनाती में वृद्धि देखी जा रही है.

कूटनीतिक दबाव में पाकिस्तान
अमेरिका का यह फैसला पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है. इससे न केवल भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि पाकिस्तान की कथित आतंक समर्थक छवि और उजागर हो रही है.

 

इसे भी पढ़ें :

air defense missile system : लद्दाख में आकाश मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Modi -जिनपिंग मुलाकात के बाद अमेरिका में खलबली, नवारो ने भारत को घेरा

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  चीन के तियानजिन में हुए एससीओ समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात ने बड़ा संदेश दिया। दोनों नेताओं ने कहा…


    Spread the love

    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छोड़ेंगे सरकारी आवास, अब निजी मकान में रहेंगे

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्दी ही संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति आवास छोड़ देंगे। उन्हें अभी तक नया सरकारी आवास आवंटित नहीं…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *