
पोटका : ग्रामीण दिशा संगठन द्वारा पोटका थाना के समीप पिछले 9 दिनों से लगातार धरना दिया जा रहा है । ग्रामीण दिशा के अध्यक्ष तारिणी सेन मांझी का कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू,गिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। बिना चालान के गिट्टी और बालू का परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर लगातार एसडीओ को लिखित आवेदन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की गई थी इसके बावजूद अब धरना स्थल से अलग रूट चेंज कर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है । जिसको लेकर अब ग्रामीण दिशा संगठन द्वारा एसडीओ धालभूम को आवेदन देते हुए चेमाई जुड़ी चौक एवं दामूडीह चौक में कैंप लगाकर धरना देने की अनुमति मांगी है । जिसके कारण राज्य को एवं सेंट्रल गवर्नमेंट को रॉयल्टी,जीएसटी की भारी चोरी की जा रही है उन्होंने कहा कि जब तक अवैध खनन परिवहन पर रोक नहीं लगता है तब तक ग्रामीण दिशा का आंदोलन जारी रहेगी यदि इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो जिला से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में बैठकर धरना दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, कोल्हान स्तरीय कमिटी गठित