Chaibasa: BJP के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

Spread the love

चाईबासा: कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में आयोजित किया गया. जिला कांग्रेस कमिटी, प. सिंहभूम के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस भवन, चाईबासा से प्रारंभ हुआ, जो शहीद पार्क चौक तक पहुंचा. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.

भा.ज.पा. पर आरोप, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति का आरोप

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब-जब भाजपा के खोखले विकास के दावों की पोल खुलती है, तो वह जांच एजेंसियों का उपयोग अपनी राजनीतिक हितों के लिए करती है. उन्होंने इसे बदले की राजनीति और दुर्भावना से प्रेरित कदम बताया. चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का एक और प्रमाण है.

कांग्रेस का विरोध और पार्टी के संकल्प की मजबूती

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया ने इस बात पर जोर दिया कि यह स्पष्ट संकेत है कि सत्तारूढ़ दल अपने विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह वही परिवार है जिसने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने में अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु रॉय ने कहा कि भाजपा यह भूल जाती है कि कांग्रेस का इतिहास संघर्ष और बलिदान से भरा हुआ है, और हम ऐसे दबावों में झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान, लोकतंत्र और न्याय के पक्ष में खड़ी रहेगी.

विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता

विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया, जिला प्रवक्ता त्रिशानु रॉय, जिला सचिव जानबी कुदादा, कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी, कामगार कार्यकारी अध्यक्ष सुरज मुखी, उपाध्यक्ष राज बेहरा, सचिव शाहरुख अली, और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, टावर चौक पर पुतला दहन – देखें Video


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अर्थराइटिस से राहत के लिए आयुष समिति ने लगाया हेल्थ कैंप, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जिला आयुष समिति की ओर से आज सुपर बॉयज ग्राउंड, किताडीह में अर्थराइटिस (गठिया) कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों…


Spread the love

Jamshedpur: दिशोम गुरु के निधन पर जमशेदपुर समाहरणालय में शोकसभा, उपायुक्त और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *