
मनुष्य के विकास में भाषा का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है —प्राचार्य शिव नारायण सिंह
गुवा: सेल संबद्ध डीएवी स्कूल चिरिया में हिंदी विभाग द्वारा“विश्व हिंदी दिवस” का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ व अध्यक्षता प्राचार्य शिव नारायण सिंह द्वारा किया गया. उन्होंने सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ हिंदी के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को सभी भाषाओं को पढ़ने, लिखने और बोलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य के विकास में भाषा का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. वहीं वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य एवं किशोर झा ने विभिन्न सम्मानित कवियों को याद करते हुए बताया कि भाषाओं का ज्ञान हमारे व्यक्तित्व को समृद्ध करता है.
हमें निरंतर नई भाषा सीखने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि भाषा के माध्यम से हम न केवल नए विचारों को समझते हैं, बल्कि अन्य संस्कृतियों और समाजों से भी जुड़ते हैं. इस अवसर पर वरीय शिक्षिका मौमिता मजुमदार ने राष्ट्र कवि दिनकर की रिकार्डिग वाणी में उनकी कविता सुनाई. कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापकों ने अपने भी विचार रखे. इस अवसर पर कक्षा दशम की छात्रा आकांक्षा एवं कक्षा अष्टम छात्रा प्रज्ञा के द्वारा सारगर्भित कविता की प्रस्तुति की गई.