
आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 9-10 के मीरुडीह और वार्ड 24 के गोकुलनगर में लंबे समय से बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को लेकर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपते हुए तत्काल सुधार की मांग की।
मीरुडीह में अधूरी पड़ी है बिजली परियोजना
पुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मीरुडीह में एक साल पहले 250 सीमेंट पोल लगाए गए थे, लेकिन आज तक उनमें न तो जंक्शन बॉक्स जोड़े गए हैं और न ही केबलिंग का कार्य पूरा किया गया है। परिणामस्वरूप, लोग आज भी बांस-बल्लियों के सहारे तार खींचकर बिजली कनेक्शन लेने को विवश हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में और 200 सीमेंट पोल, पर्याप्त संख्या में जंक्शन बॉक्स और केबलिंग की जरूरत है। साथ ही, 200 केवीए क्षमता के दो नए ट्रांसफार्मरों की मांग भी रखी गई, ताकि लो वोल्टेज और बार-बार पावर कट की समस्या से राहत मिल सके।
24 मई को मीरुडीह में लगेगा विशेष विद्युत सुधार शिविर
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए 24 मई को मीरुडीह स्थित हनुमान मंदिर के पास विशेष विद्युत सुधार कैंप लगाने की घोषणा की।
इस कैंप में नागरिकों को नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने, बिल सुधार, गड़बड़ियों के समाधान और अन्य समस्याओं के निपटारे का अवसर मिलेगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आवेदनकर्ताओं को अपने साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और होल्डिंग टैक्स से संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।
स्थानीय लोगों ने जताई उम्मीद
स्थानीय लोगों ने पुरेन्द्र नारायण सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा जताई है कि यह शिविर बिजली समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: तिरंगे की शान में निकली यात्रा, हर कोना देशप्रेम से हुआ रोशन