
भागलपुर : बिहार में एक बार फिर सावन के आखिरी सोमवार को दर्दनाक हादसा निकल के सामने आया हैं यह हादसा भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र का है जहां रविवार देर रात डीजे वैन पलटने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। सभी मृतक कांवर यात्रा पर सुल्तानगंज जा रहे थे। हादसा धमना नदी के पुल के पास हुआ, जहां वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में पलट गया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि बिजली के करंट लगने से सभी की मौत हुई है।
हादसे के बाद से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश व्याप्त है। सोमवार सुबह से ही शाहकुंड मुख्य पथ को परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका साफ कहना है कि जब तक मुआवजे की घोषणा और बिजली विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई नहीं होती, शव नहीं हटाए जाएंगे।
खराब सड़क व बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप
स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब परिजन शाहकुंड थाना परिसर से शवों को जबरन उठाकर सड़क पर ले आए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन हल्की नोकझोंक हो गई। तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस और प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है। ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि डीएम और एसएसपी मौके पर आएं और कार्रवाई की घोषणा करें। लोगों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद शाहकुंड थानाध्यक्ष घटनास्थल से भाग गए, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे की जड़ में सड़क की खराब स्थिति और बिजली विभाग की लापरवाही है। बताया जा रहा है कि वाहन सड़क किनारे भरे पानी और गड्ढे के कारण पलटा। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि गाड़ी बिजली के तार से टकराई, जिससे करंट लगने की स्थिति बनी और वाहन अनियंत्रित हो गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति