
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन ने (अपने दस दिन के शिशु (पुत्र) को देखकर) ड्यूटी लौट रहे बाइक सवार आरक्षी कमल किशोर बोंगबोंगा (36) को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आरक्षी को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
4 जून को उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी पश्चिमी सिंहभूम जिले के जागरणथपुर थाना अंतर्गत मालूका गांव के निवासी थे और सरायकेला के दुगनी पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे. बीते 4 जून को उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. 14 जून को वे छुट्टी लेकर अपने नवजात पुत्र से मिलने के लिए अपने गांव गए थे। 16 जून को ड्यूटी पकड़ने के लिए वे 15 जून की रात अपनी बाइक संख्या JH06J 7360 से सरायकेला लौट रहे थे. इसी दौरान हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास चाईबासा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया. आरक्षी का एक 6 वर्ष का पुत्र है और बीते 4 जून को एक और पुत्र हुआ था।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर की बरखा झुनझुनवाला को ड्रीम गर्ल के हाथ मिला Spiritual Excellence Blue diamond Award