Deoghar: देवघर की बरखा झुनझुनवाला को ड्रीम गर्ल के हाथ मिला Spiritual Excellence Blue diamond Award

Spread the love

 

देवघर:  शहर के आशाराम केशान रोड निवासी बरखा झुनझुनवाला को Spiritual Excellence Blue diamond Award से सम्मानित किया गया है। बरखा को यह सम्मान बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ड्रीम गर्ल और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने दिया। बरखा पेशे से एक अनुभवी टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट हैं। वह देवघर निवासी प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी अभिमन्यु झुनझुनवाला की पत्नी और प्रदीप झुनझुनवाला व रंजना झुनझुनवाला की पुत्रवधू हैं।

अवार्ड पाकर परिजन काफी खुश हैं

इनका मायका बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में है। बरखा ने आध्यात्मिक और हीलिंग के क्षेत्र में अपने समर्पण और कार्य से एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में बरखा को “Spiritual Excellence Blue diamond Award” से सम्मानित किया गया। अवार्ड पाकर और उनके परिजन काफी खुश हैं। मौके पर बरखा के मार्गदर्शक हरप्रीत मैम और अभिषेक भी मंच पर उपस्थित थे। जिनका मार्गदर्शन बरखा अपनी आध्यात्मिक यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानती हैं।

समारोह में पुस्तक का भी विमोचन

समारोह के दौरान प्रेरणादायक पुस्तक “Fearless and Feminine” का भी विमोचन किया गया, जिसमें बरखा की जीवन कहानी को एक सह-लेखिका के रूप में शामिल किया गया है। इस पुस्तक में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे टैरो और आध्यात्मिक मार्गदर्शन ने उन्हें कठिनाइयों से निकालकर आत्म-हीलिंग और रोशनी की ओर अग्रसर किया। कार्यक्रम में बरखा ने मुख्य वक्ता (Speaker of the Event) के रूप में भी सहभागिता की। अपने प्रेरक और आत्मिक भाषण के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं को आत्म-जागरूकता, आत्म-विश्वास और आंतरिक परिवर्तन की ओर सोचने के लिए प्रेरित किया।

सम्मान आशा की किरण : बरखा

सम्मान मिलने के पश्चात बरखा झुनझुनवाला ने कहा कि यह सम्मान उन सभी लोगों के लिए आशा की किरण है, जो अपने जीवन में एक नई शुरुआत की तलाश में हैं। मेरे लिए टैरो सिर्फ कार्ड नहीं, बल्कि एक क्वांटम हीलिंग का माध्यम है, जिसने मुझे स्वयं को जानने और निखारने का रास्ता दिखाया।बरखा की यह उपलब्धि उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो आध्यात्मिकता, आत्म-विकास और हीलिंग की राह पर आगे बढ़ने का साहस रखते हैं।

इसे भी पढ़ें : Bokaro: दो दिवसीय राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, 22 जिलों के 639 खिलाड़ी ले रहें है हिस्सा


Spread the love

Related Posts

Humaira Asghar Death: 8 महीने से सड़ रही थी पाकिस्तानी अदाकारा की लाश – लग चुके थे कीड़े, पिता और भाई ने शव लेने से किया इनकार

Spread the love

Spread the loveकराची: पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की एक उभरती अदाकारा हुमैरा असगर की मौत ने पूरी मनोरंजन दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. उनकी सड़ी-गली लाश कराची स्थित उनके…


Spread the love

Rajkumar-Patralekha जल्द बनेंगे पैरेंट्स, बॉलीवुड से उमड़ी बधाइयों की बौछार

Spread the love

Spread the loveमुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने पहले संतान के आगमन की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की है. दोनों ने एक पेस्टल रंग…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *