
विजयश्री क्लासेज साकची के सात विद्यार्थियों का चयन देश के अलग-अलग बैंको में पीओ के लिए हुआ है हुआ। सफल विद्यार्थियों को जूनियर ऐशोसिएट पदों के लिए मुख्य अतिथि सरयू राय (विधायक पूर्वी सिंहभूम) द्वारा सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने सफलता के लिए लगातार हो रहे क्लास, टेस्ट तथा विजयश्री लाइब्रेरी, शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन को सफलता का मुख्य आधार ब बताया।
इस दौरान संस्थान के संस्थापक (सुजीत कुमार तथा तथा शिक्षक दीप चक्रवर्ती) के साथ अन्य शिक्षक – सत्येन्द्र प्रसाद तथा विवेक पांडे मौजुद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में-दिल्या, सुभम, सौमय तथा अन्य छात्रों का विशेष योगदान रहा।
सफल होने पाले विधार्थी
पंकज सिंह (पीओ, पंजाब नेशनल बैंक), साहिल कुमार (पीओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा एसबीआई – क्लर्क), अंजली सिहं (एसबीआई-क्लर्क) भोगेश पात्रों (एसबीआई क्लर्क), आयुष पांडे (एसबीजे-क्लर्क) सुभाष सुशांत (कर्क अरुणाचल ग्रामीण बैंक)
इसे भी पढ़ें : Saraikela: चांडिल डैम में अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक छात्र डूबा, मौत