सरायकेला: भारतीय युवा कांग्रेस, सरायकेला-खरसावां ने सोमवार को कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, सरायकेला-खरसावां को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि खरसावां प्रखंड के जोरदीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम गोंडामारा में 100 KVA का नया ट्रांसफार्मर और खंभा उपलब्ध कराया जाए।
ग्रामीणों की शिकायत है कि वर्तमान में वहां लगे 100 KVA ट्रांसफार्मर से 170 परिवारों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पत्र में बताया गया कि ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए, बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नए ट्रांसफार्मर और खंभे की आवश्यकता है।
ज्ञापन भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्रा द्वारा लिखा गया है।