
देवघर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का देवघर और बासुकीनाथ से जुड़ा अहम पहलू सामने आया है. वर्ष 2023 के श्रावणी मेले में वह कांवर यात्रा के दौरान देवघर और बासुकीनाथ पहुंची थी.
बैद्यनाथधाम पहुंची यूट्यूबर
ज्योति मल्होत्रा ने उसी मार्ग से यात्रा की, जिससे हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी पहुंचते हैं. उसने इस पूरी यात्रा को “Travel with JO” नामक अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो रूप में साझा किया था.
मंदिर परिसर की व्यापक रिकॉर्डिंग
उसके द्वारा बनाए गए वीडियो में बैद्यनाथ मंदिर परिसर के 22 उपमंदिर, सिंह द्वार, चंद्रकूप, शिवगंगा तालाब, घोरमारा पेड़ा बाजार, बासुकीनाथ मंदिर और जसीडीह रेलवे स्टेशन तक के दृश्य शामिल हैं. इस तरह के विस्तृत शूट को लेकर स्थानीय स्तर पर आशंका जताई जा रही है कि इसका उद्देश्य मात्र धार्मिक था या कुछ और.
जांच की प्रतीक्षा, सुरक्षा यथावत
अब तक किसी भी सुरक्षा या खुफिया एजेंसी ने औपचारिक रूप से इस मामले की जांच शुरू नहीं की है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस पहलू पर जल्द कार्रवाई कर सकती है. देवघर और बासुकीनाथ जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थलों में इस प्रकार की गतिविधियों को लेकर आम लोगों में चिंता व्याप्त है.
प्रशासन चुप, श्रद्धालु सतर्क
इस खुलासे के बावजूद मंदिर परिसरों की सुरक्षा में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रशासन की ओर से भी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. स्थानीय लोग और श्रद्धालु अब सतर्क हो गए हैं और मांग कर रहे हैं कि इस मामले की गहन जांच की जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अपराध पर लगाम लगाने सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान, लोगों से लिया फीडबैक