
जमशेदपुर : कदमा फार्म एरिया स्थित बाल्डिवन स्कूल का सात्विक शिवेन 97.2 प्रतिशत अंक लाकर साइंस में स्कूल टॉपर तथा कोल्हान में थर्ड टॉपर बना है. सात्विक को अंग्रेजी में 97, गणित में 99, भौतिकी में 93, रसायन में 97 व पेटिंग में 100 अंक मिले हैं. कदमा निवासी सात्विक शिवेन के पिता संतोष कुमार, बीएसएनएल में चीफ एकाउंटेंट आफिसर हैं, जबकि मां शीला सिंह जेबीवीएनएल में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, छोटा भाई सोमांशु सिंह डीएवी बिष्टुपुर में आठवीं क्लास का छात्र है. सात्विक का कहना है कि अभी जेईई मेंस में उसका 99.80 प्रतिशत आया है. वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है. सात्विक की सफलता पर परिवार को गर्व है. उसे एवं उसके माता-पिता को ढेरों बधाईयां मिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त ने निजी विद्यालयों में तीन दिन के अंदर आरक्षित सीट पर नामांकन कराने का दिया निर्देश