
देवघर: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं को दिन-प्रतिदिन और बेहतर किया जा रहा है। इस कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं गर्मी को दखते हुए विभिन्न बिमारियों से ग्रसित रोगियों के अति-विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा सदर अस्पताल में प्रदान की जा रही है। इसके अलावा सदर अस्पताल देवघर में विभिन्न बिमारियों से ग्रसित रोगियों के अति-विशेषज्ञ (Supper Specialist) चिकित्सको की सेवा प्रदान की जा रही है।
इन चिकित्सको की सेवा प्रदान की जा रही है
– डा. अभिनव कुमार (नेफरोलॉजी) किडनी से संबंधित बीमारियों का ईलाज प्रत्येक सोमवार
– डा. विपीन सिन्हा (कार्डियोलॉजी) हृदय रोग से संबंधित ईलाज प्रत्येक मंगलवार,
– डा. शिवांगी (न्यूरोलोजी) नस से संबंधित ईलाज प्रत्येक बुधवार
– डा. कुमार मृगांक सिंह (न्यूरोलोजी) मुत्र रोग से संबंधित ईलाज प्रत्येक गुरूवार
-डॉ. ब्रजेश कुमार न्यूरो सर्जन नस से संबंधित शल्य चिकित्सा प्रत्येक शनिवार को 11 बजे पूर्वा0 से 01ः00 बजे अप्0 तक ये सभी सदर अस्पताल देवघर में उपस्थित रहकर मरीजों का ईलाज करेंगे।