
पोटका: पोटका में सेवानिवृत शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक सेवानिवृत हुए सभी शिक्षकों को शॉल एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान उनके योगदानों को भावपूर्ण ढंग से याद किया गया.
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल, कोल्हान अध्यक्ष उत्तम दास, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, पोटका प्रखंड अध्यक्ष श्यामल मंडल और शिक्षक नेता अनुपम भकत की उपस्थिति रही.
2003 से चल रही परंपरा, अब बनी शिक्षकों की पहचान
समारोह के दौरान महासचिव निखिल मंडल, शिक्षक नेता रुद्र प्रताप सीट और अनुपम भकत ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2003 से शिक्षकों के सम्मान की यह परंपरा प्रारंभ हुई थी, जिसका उद्देश्य था कि जिन विद्यालयों में एकल शिक्षक होते हैं, वहां सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए व्यक्तिगत रूप से समारोह संभव नहीं हो पाता. ऐसे में प्रखंड स्तर पर इस आयोजन की शुरुआत की गई, जो अब 22 वर्षों की सशक्त परंपरा बन चुकी है.
शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान को सलाम
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अपने पूरे जीवन को शिक्षा और समाज के विकास में लगा देते हैं. ऐसे में सेवा निवृत्ति के समय उन्हें सम्मानित कर उनके योगदान को याद करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जहां साथी शिक्षकों और छात्रों ने अपने पूर्व शिक्षकों को श्रद्धा और स्नेह से विदाई दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सांसद और जुस्को के प्रयास से बागबेड़ा में 5 अप्रैल से चल रही है टैंकर से पानी आपूर्ति