
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलामुड़ा गांव की मुख्य सड़क हल्की बारिश में ही नहर का रूप ले लेती है. यह स्थिति कोई नई नहीं, बल्कि वर्षों से बनी हुई है. बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है और ग्रामीणों को कीचड़ व दलदल से होकर गुजरना पड़ता है.
बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को स्कूल जाना, ग्रामीणों को बाजार पहुंचना या किसी आपात स्थिति में बाहर निकलना—सबकुछ चुनौतीपूर्ण हो जाता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सड़क एक बड़ी समस्या बन जाती है. कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की गई. हर बार आश्वासन तो मिला, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है.
ग्रामीणों का सवाल है कि जो नेता खुद को ‘विकास पुरुष’ कहने से नहीं चूकते, उनकी नजर तिलामुड़ा गांव की इस समस्या पर आखिर कब पड़ेगी? क्या हर चुनाव के बाद तिलामुड़ा की सड़क यूं ही पानी में बहती रहेगी?
गांव के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. अब वे सिर्फ वादे नहीं, ज़मीनी काम देखना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: जेल से रिहा हुए भूषण पहाड़िया, समुदाय में खुशी की लहर – पूजा स्थल को बचाने के चक्कर में हुआ था केस