
बस स्टैंड के पास लोगों से मोबाइल और पैसे की छिनतई करता है गिरोह
देवघर : शहर में लगातार बढ़ती मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं से लोग दहशत में है. पिछले 24 घंटे में नगर थाने की पुलिस ने जन सहयोग से तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है. शहर के क्लब ग्राउंड के पास मोबाइल छिनतई के आरोप में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस बक हवाले कर दिया. उक्त युवक बस स्टैंड के पास का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Railway: कंपनियों के लोडिंग-अनलोडिंग स्थल की निगरानी सिस्टम को रेलवे करेगा अपडेट
पुलिस हिरासत से झपटमार हुआ फरार
बताया जाता है कि बस स्टैंड के पास अक्सर लोगों से मोबाइल और पैसे की छिनतई हो जाती है. घटना से आजिज होकर लोगों ने उक्त युवक को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसकी सरेआम पिटाई करने लगे. मारपीट के दौरान लोगों ने युवक के कपड़े फाड़ कर उसे अर्धनग्न कर दिया. वहीं बाईपास में स्थानीय लोगों ने तीन झपटमारों को पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद तीनों को नगर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन पुलिस की हिरासत से एक झपटमार भाग निकला. पुलिस गिरफ्तार झपटमारों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Dumka: सीता सोरेन ने लगाया अफवाहों पर विराम,कहा भाजपा में रह कर करुंगी संगठन को मजबूत