
चांडिल: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी के शुभ अवसर पर अखाड़ा जुलूस पारंपरिक उत्साह के साथ निकाला गया. नीमडीह थाना क्षेत्र के घाघरा जुड़िया स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुआ यह जुलूस पूरे रघुनाथपुर क्षेत्र में भ्रमण करता रहा. इस दौरान युवाओं ने लाठी खेल का शानदार प्रदर्शन किया.
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही भागीदारी
इस आयोजन में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, आजसू नेता हरेलाल महतो एवं समाजसेवी हीकिम चंद्र महतो समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जुलूस में सहभागिता कर उन्होंने परंपरा के संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया.
जुलूस के विशेष आकर्षण
बजरंग दल अखाड़ा, चांडिल स्टेशन ओल्ड पेट्रोल पंप से: यहाँ से निकले भव्य जुलूस में लाठी खेल का शानदार प्रदर्शन हुआ.चांडिल बाजार हाटटोला: यहाँ से निकले जुलूस में झांकियों और पारंपरिक युद्धकला का समन्वित प्रदर्शन किया गया.
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण आयोजन
पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक अखाड़ा के झंडे बाजार में भ्रमण करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे. अखाड़ा के प्रतिभागियों ने अपने करतबों से लोगों को रोमांचित कर दिया और रामनवमी का यह उत्सव अनुशासन व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: 11 जुलाई से देवघर में गूंजेगा ‘बोल बम’, श्रावणी मेला की तैयारी शुरू