
पश्चिमी सिंहभूम: शनिवार की देर शाम गुवा में अचानक चली तेज आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया. सेल कार्यालय के समीप एक विशाल नीम का पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.गिरते समय पेड़ की बड़ी टहनियां ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में उलझ गईं. इससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की आशंका पैदा हो गई.
प्रशासन और वन विभाग की टीम सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया. यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है.बिजली विभाग की टीम तारों की मरम्मत और विद्युत सेवा बहाली में पूरी तत्परता से जुटी हुई है. हालांकि, विभागीय सूत्रों के अनुसार पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि आंधी के दौरान नीम का पेड़ अचानक जड़ से उखड़ गया. संभवतः उसकी जड़ें पहले से कमजोर थीं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में उलझी पुलिस