
पोटका : श्री श्री चैतन्य महाप्रभु हरि नाम संकीर्तन समिति द्वारा 24 पहड़ हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर विधि विधान के साथ गांव के बाहर स्तिथ तालाब से जल भरकर कीर्तन स्थल तक लाया गया। समिति द्वारा पिछले वर्ष से पोटका के रोलाडीह में हरिराम संकीर्तन का आयोजन करवाया जा रहा है. इस दौरान तपन दास ने बताया कि हरिराम संकीर्तन जब से प्रारंभ हुआ है तब से गांव में दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने बताया कि भक्ति के मार्ग पर ही मुक्ति संभव है. साथ ही साथ गांव में अच्छी बारिश, लोग निरोग रहे इस मनोकामना को लेकर महिलाओं ने दिन भर उपवास रखा. वहीं महिलाएं काफी उत्साहित होकर नृत्य करती नजर आ रही थी।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : झारखंड कांग्रेस में भाजपा की “बी टीम” सक्रिय, ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई : के राजू