14 सरकारी स्कूलों के 420 छात्रों ने निजी कंपनियों व संस्थाओं का किया शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

एक्सपोजर विजिट के दौरान तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान से अभिभूत हुए छात्र, प्रशासन की पहल को सराहा

जमशेदपुरः जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 वीं अध्ययनर14 स्कूलों के 420 छात्रों ने बुधवार को शहर में अवस्थित कंपनियों, खेल कॉम्प्लेक्स, कला-संस्कृति केन्द्र, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान आदि का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों के अलग-अलग समूह ने जिले में अवस्थित कला-संस्कृति केन्द्र, खेल-कूद की समृद्ध परंपरा को जाना, जहां से कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी अपने जिला और राज्य का नाम रौशन किए हैं, विश्वस्तरीय कंपनियों की कार्यशैली, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थाओं का भी छात्रों ने भ्रमण किया. इस दौरान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जेएनटीवीटीआई, एनटीटीएफ, झारखंड राइफल क्लब का शूटिंग रेंज, टाटा स्टील यूएसआईएल, ट्राइबल कल्चर सेंटर, सीएसआईआर-एनएमएल और टाटा मोटर्स के शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट में भाग लिया.

एक्सपोजर विजिट को लेकर सभी बच्चों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पहली बार इस तरह का अवसर प्राप्त हुआ जहां इतनी बड़ी-बड़ी कंपनियों या संस्थाओं में किस प्रकार कार्य होता है उसे नजदीक से जानने, देखने और समझने को मिला. उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों या संस्थाओं का नाम किताबों में पढ़ते हैं या लोगों से सुनते हैं उन सभी की कार्यशैली को नजदीक से अपनी आंखों से देखने का अनुभव काफी सुखद रहा.

इसे भी पढ़ें : जन्म एवं मृत्यु पंजीयन से जुड़े अधिकारियों, प्रगणको व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

कैरियर चयन में छात्रों को मिलेगी मदद : उपायुक्त

उपायुक्त ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के इस शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि इससे बच्चों में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व राष्ट्रबोध की भावना का विकास होगा. इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को व्यापक अनुभव प्रदान करना है ताकि भविष्य में उन्हें अपने करियर का चुनाव करने के लिए कई विकल्प मिल सके. यह कार्यक्रम बच्चों में व्यावहारिक शिक्षा और अवलोकन संबंधी ज्ञान को बढ़ावा देना है जहां वे खुले मन से चीजों को ग्रहण कर सकें, सीख सकें. इस योजना में शामिल अष्टकोशी प्लस टू हाईस्कूल, भालुकपातरा, डुमरिया के बच्चों का 16 जनवरी को इंडो डेनिश टूल रूम, आदित्यपुर का एक्सपोजर विजिट प्रस्तावित है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बच्चों के समग्र विकास में यह एक्सपोजर विजिट जरूर मददगार होगा.

इसे भी पढ़ें : बजट के बाद सरकार राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव पर निर्णय लेगी – मथुरा प्रसाद महतो

इन स्कूलों के छात्रों ने एक्सपोजर विजिट में लिया हिस्सा

एक कंपनी के भ्रमण के दौरान अधिकारियों की बातों को सुनते छात्र

उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल, ज्वालकाटा, गुड़ांबादा, मनोहरलाल प्लस टू हाई स्कूल, चाकुलिया, शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल, मुसाबनी, उत्क्रमित हाई स्कूल, सिमुलडांगा, गोलमुरी सह जुगसलाई, पीपुल्स एकेडमी प्लस टू हाई स्कूल,  गोलमुरी सह जुगसलाई, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सीतारामडेरा, गोलमुरी सह जुगसलाई, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस साकची, बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल, बर्मामाइंस, नरसिंहगढ़ प्लस टू हाईस्कूल, धालभूमगढ़, दिघीभूला प्लस टू हाई स्कूल, बोड़ाम, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पटमदा, मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, घाटशिला, प्लस टू हाई स्कूल, बहरागोड़ा तथा वीएन प्लस टू हाई स्कूल, हल्दीपोखर, पोटका के 30-30 बच्चे शामिल हुए. इन सभी स्कूलों में आंतिरक प्रतियोगिता के आधार पर बच्चों का चयन किया गया था.

इसे भी पढ़ें : रंभा शैक्षणिक संस्थान ने मकर पर्व पर ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: पिकअप कैंपर में जानवरों की तरह ठूंसकर भेजे गए स्कूली बच्चे – प्रशासन ने नहीं दी कोई व्यवस्था, जेब से भरे किरा

Spread the love

Spread the loveगुवा:  करमपदा स्थित सरकारी स्कूल के 64 बच्चे शनिवार को जब साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने निकले, तो उनके साथ न तो स्कूल बस थी, न कोई…


Spread the love

Jamshedpur Women’s University में रसायन विज्ञान दिवस – ‘ग्रीन टेक’ से ‘न्यूक्लियर ग्रेवयार्ड’ तक, छात्राओं ने दिखाया Chemicals का नया रूप

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस स्थित सुवर्णरेखा ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ. यह आयोजन कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *