Chaibasa: केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन – देखें तस्वीरें

Spread the love

चाईबासा: केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु के परिवार ने 7 मार्च को विद्यालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं और महिला सहयोगी सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, विशिष्ट अतिथि प्रशस्ति नायक, प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार और अन्य शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

संगीत और सम्मानित अतिथि

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया. महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रूप से केक की व्यवस्था की गई. मुख्य अतिथि स्टेला सेलबम, प्रशस्ति नायक और अन्य शिक्षिकाओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. विद्यालय परिवार ने सभी शिक्षिकाओं और महिला सहयोगी स्टाफ को उपहार, ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया.

 

रोचक प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण

महिलाओं और शिक्षकों के लिए विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इसके अलावा, महिलाओं के लिए सुई-धागा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्टेला सेलबम और रानी फरहत विजेता रहीं. सभी विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा गया.

 

संबोधन में महिला सशक्तिकरण का संदेश

मुख्य अतिथि स्टेला सेलबम ने अपने संबोधन में कहा कि जिस देश में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार और अवसर मिलते हैं, वह देश प्रगति की ऊंचाइयों तक पहुंचता है. उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु की शिक्षिकाएं दूरस्थ सारंडा जंगल क्षेत्र में आकर ट्राइबल और अन्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. महिलाएं अब विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और राष्ट्र-सेवा जैसे क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं. प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि समाज का प्रगति उसी दिन से शुरू होती है जब महिलाओं का पूर्ण विकास होता है. उन्होंने यह भी कहा कि घर से समानता का पाठ शुरू होना चाहिए, ताकि पुरुष और महिलाएं दोनों कार्यस्थल और घर के कामों में समान रूप से भाग लें.

महिला भागीदारी के महत्व पर जोर

विशिष्ट अतिथि प्रशस्ति नायक ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें अधिक से अधिक अवसर मिलने चाहिए ताकि वे देश के विकास में सक्रिय रूप से भाग ले सकें.

समारोह में उपस्थित व्यक्ति

इस कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, प्रशस्ति नायक, प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार, राई बानरा, सरिता गोंड, स्वाती कुमारी, निधि, तनुश्री प्रधान, कंचन शर्मा, रीता सिंह, आशा माधुरी मरांडी, मोनी कुमारी, रानी फरहत, सजदा परवीन, अंजू कुमारी, संगीता सीट, यशमती हेम्ब्रम, दीपक कुमार, मणी हर्ष दुबे, विनय गौर, सुजीत कुमार, अंशुल सिरोही, अभिजीत कौशल, उपेन्द्र श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: नोवामुंडी कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण, अधिकारी संतुष्ट


Spread the love

Related Posts

Raksha Bandhan 2025: किस दिशा में बैठकर बांधें राखी? कितनी गांठें होती हैं शुभ – जानिए रक्षाबंधन के जरूरी नियम

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का खास दिन है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी…


Spread the love

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *