
मानगो कि 3 लाख की आबादी बदबू और बीमारियों से परेशान.
jamshedpur : पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के मानगो इलाके में मानगो नगर निगम के द्वारा कचड़ा का उठाया नहीं किया जा रहा है, इससे मानगो के सड़कों, गली और मोहल्लों में कचड़े का जमावड़ा देखा जा सकता है, मेन रोड की सड़कें कचड़ों से ढक गई है, जिला प्रभारी परवेज खालिद ने कहा कि बदबू से आस-आप के घरों में रहना मुश्किल हो गया है, ये बीमारियों को जन्म देना शुरू कर सकती है, अगर इससे बीमारियां फैलनी शुरू हुई तो इसके सीधे जिम्मेदार मानगो नगर निगम, जिला अधिकारी, यहां के विधायक और सांसद होंगे, आजाद समाज पार्टी ने कचड़े को लेकर जगह-जगह पर पोस्टर लगाया हैं और इन पोस्टर के माध्यम से यहां के सांसद, विधायक और जिला प्रशासन की जनता के प्रति उनकी जवाबदेही याद दिलाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे कॉलेज, अगले साल से होना है शुरू
मंत्री और विधायक को केवल जनता के वोटों से मतलब
आजाद समाज पार्टी के नेता ने कहा कि चुनाव के पहले बड़े-बड़े वादे और चुनाव खत्म होते ही मानगो की जनता के साथ यह सौतेला व्यवहार करना यह बताता है कि राजनैतिक पार्टियों के मंत्री और विधायक को केवल जनता के वोटों से मतलब है, वह चाहे मौजूदा सांसद, विधायक हों या फिर पूर्व मंत्री और विधायक. आजाद समाज पार्टी चुनाव के पहले भी जनता के मुद्दों के साथ खड़ी थी और आज भी खड़ी है, और पूरी ईमानदारी से जनता के समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस