Jamshedpur: बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में विश्व हिंदू परिषद की बैठक, रामोत्सव मनाने का लिया निर्णय

Spread the love

जमशेदपुर:  9 मार्च की संध्या बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जमशेदपुर महानगर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी रामोत्सव के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. यह आयोजन हिंदू नववर्ष, 30 मार्च से 12 अप्रैल तक, पूरे शहर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों और धार्मिक स्थलों पर मनाया जाएगा. इस आयोजन के माध्यम से प्रभू श्रीराम के गौरवमय आदर्शों और उनकी जीवन गाथाओं को सनातन समाज के बीच पुनः जीवंत किया जाएगा, जिससे हिंदू समाज की श्रीराम के प्रति आस्था और भक्ति और भी मजबूत हो सके.

समरसता और एकता का संदेश

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस आयोजन के जरिए हिंदू समाज में समरसता और एकता का भाव उत्पन्न होगा. इसके साथ ही भारत राष्ट्र के सनातन समाज को एकजुट और मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा. बैठक में यह भी चर्चा की गई कि जिस तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण ने भारत के हिंदुओं को एकजुट किया, उसी प्रकार यह रामोत्सव भी हिंदू समाज को एकजुट करने का माध्यम बनेगा.

रामोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

बैठक में बताया गया कि विहिप और बजरंगदल पूरे भारतवर्ष में श्रीरामोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन करेगी. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल प्रभू श्रीराम के आदर्शों को फैलाना है, बल्कि सनातन समाज की आस्था और शक्ति को सुदृढ़ करना भी है.

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

इस बैठक में विहिप झारखंड प्रांत के मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, गौ संवर्धन परिषद के अध्यक्ष सुजीत साहू, उपाध्यक्ष अवतार सिंह परमार, प्रचार प्रसार टोली के सदस्य हरेराम ओझा, दीपक शर्मा, विभाग से मंत्री अरुण सिंह, संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री उत्तम कुमार दास, सहमंत्री भोला लोहार, उपाध्यक्ष गोपीराव, उपाध्यक्ष सविता सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, सह प्रमुख समरेश मिश्रा, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, सह-संयोजक दीपक बजरंगी, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका मनुश्री, धर्म प्रसार प्रमुख विवेक सिंह, सत्संग प्रमुख रविंद्र पांडेय, सह प्रमुख विशाल मिश्रा सहित सभी 13 नगरों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 25 मार्च को साकची धालभूम क्लब में सजेगा जीण माता का भव्य दरबार

 


Spread the love

Related Posts

Deoghar Sharavani Mela 2025: सावन की अंतिम सोमवारी, कांवरियों की 5 किमी लंबी कतार से गूंजा देवघर – देखें Video

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मंदिर की ओर बढ़ती कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ पार कर…


Spread the love

Muri : ग्रामीणों को अंधेरे से मिली निजात, खेरडीह टोला में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर 

Spread the love

Spread the loveमुरी : सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पिस्का ग्राम के खेरडीह टोला के ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिल गई। विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर विद्युत विभाग ने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *