Jamshedpur: मंत्री दीपक बिरुआ के अतिक्रमणकारी वाले बयान पर भाजपा में गुस्से का माहौल, झामुमो-कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र उजागर

Spread the love

जमशेदपुर: झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान ने राज्य में भारी आक्रोश फैला दिया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि मंत्री ने जमशेदपुर की 86 बस्तियों में रहने वाले लाखों गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को “अतिक्रमणकारी” कहकर न केवल उनका अपमान किया, बल्कि झामुमो-कांग्रेस सरकार के जनविरोधी और दोहरे चरित्र को भी उजागर कर दिया है. रविवार को जमशेदपुर पूर्वी के सात मंडलों के भाजपा अध्यक्षों ने इस बयान की तीखी निंदा की.

मंत्री का बयान और भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि चुनावों के समय झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने 86 बस्तियों के लोगों से वादा किया था कि झामुमो-कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा. कांग्रेस ने भी इस वादे का समर्थन किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन्हीं बस्तियों के गरीब और मेहनतकश लोगों को “अतिक्रमणकारी” करार दिया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या झामुमो और कांग्रेस का यही असली चेहरा है, जहां चुनावी वादों के बाद जनता को अपमानित किया जाता है.

सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए भाजपा का बयान

भाजपा नेताओं ने यह भी सवाल किया कि अगर ये बस्तियां अवैध हैं, तो सरकार ने यहां पुलिस थाने, सरकारी स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाएं क्यों खोलीं. बैठक में यह भी कहा गया कि ये बस्तियां दशकों से यहां बसी हुई हैं और इनके निवासी झारखंड की पहचान हैं. भाजपा के शासनकाल में 2005 में इन बस्तियों को टाटा लीज से बाहर किया गया था और 2018 में इन्हें सीधे लीज देने का प्रावधान किया गया. लेकिन अब बस्तिवासी सिर्फ लीज नहीं, बल्कि पूर्ण मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं.

भजपा का स्पष्ट संदेश, संघर्ष की चेतावनी
भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर सरकार और मंत्री अपने वादों से मुकरते हैं और गरीबों को अपमानित करते रहते हैं, तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी. भाजपा और 86 बस्तियों के हजारों लोग अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे और झामुमो-कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र बेनकाब कर देंगे.

भाजपा की प्रमुख मांग

भाजपा ने मांग की है कि मंत्री दीपक बिरुआ अपने शर्मनाक और संवेदनहीन बयान पर माफी मांगे और 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने की आधिकारिक घोषणा करें. भाजपा ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार और मंत्री ने जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की, तो भाजपा बस्तीवासियों के साथ मिलकर निर्णायक संघर्ष छेड़ेगी.

बैठक में प्रमुख नेता मौजूद

इस बैठक में प्रमुख रूप से बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू, और साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झामुमो की कमेटी का गठन, पार्टी को मिलेगा नया नेतृत्व


Spread the love

Related Posts

Bahragora: गोपालपुर ने जीता बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट, बहूलिया टीम उपविजेता रही

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर गांव मैदान में बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह के साथ आयोजित किया गया. क्लब के कप्तान और…


Spread the love

Bahragora: रंकिनी मंदिर में मैत्री संगठन का कार्यक्रम, पूजा, वृक्षारोपण और प्रसाद वितरण आयोजित

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के ओलदा गहलामुड़ा स्थित माँ रंकिनी मंदिर परिसर में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन मैत्री संगठन के सह-संस्थापक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *