
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुननगर क्षेत्र में शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रोड नंबर 5 निवासी 24 वर्षीय सूरज लाल के रूप में की गई है. सूरज 9 अप्रैल की शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह शराब पीने जा रहा है. इसके बाद से वह लापता था.
नदी किनारे जलकुंभी में दिखा शव, पत्थरों में था फंसा
शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर नदी पार बालीगुमा की ओर जाने वाले रास्ते के समीप जलकुंभी के बीच किसी वस्तु पर पड़ी. पास जाकर देखने पर उन्होंने देखा कि एक युवक का शव पत्थरों में फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अब तक नहीं हुई थाने में कोई लिखित शिकायत
मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक थाना में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अधिकारी सभी संभावित पहलुओं – दुर्घटना, आत्महत्या या अन्य कारणों – पर बारीकी से छानबीन कर रहे हैं.
क्या था सूरज की मौत का कारण? जांच से खुलेगा राज
फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. वहीं क्षेत्रवासियों के बीच घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें :