
जादूगोड़ा: नरवा पहाड़ की छांव में बसे डोमजूडी गांव का वातावरण शुक्रवार को पूर्णतः भक्तिमय हो गया. मदन मोहन मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री–श्री सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य समापन श्रद्धा और उल्लास के बीच संपन्न हुआ. अंतिम दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
चैतन्य महाप्रभु और श्रीकृष्ण की झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
इस पावन आयोजन में चैतन्य महाप्रभु, भगवान श्रीकृष्ण और उनकी माता की लीलाओं पर आधारित झांकियों ने श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित किया. इन जीवंत झांकियों ने भक्तों को हरिनाम संकीर्तन की ओर खींच लिया.हरिनाम संकीर्तन में महिला श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखी गई. भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर उन्होंने भजनों और संकीर्तन में सहभागिता निभाई, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक हो उठा.
आयोजन की सफलता में युवाओं और ग्रामीणों की अहम भूमिका
मदन मोहन मंदिर कमिटी के फनी भूषण दास, बबलू दास, पतित पावन दास सहित अनेक युवाओं और ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया. सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन एक भक्ति पर्व के रूप में सामने आया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्य की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा का भूमि पूजन आज, कुछ ही देर में पहुंच रहे हैं राज्यपाल