
चाईबासा: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चाईबासा के बाबा मंदिर में भक्तों ने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. यह धार्मिक आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ. मंदिर के कमेटी सदस्य ने बताया कि बाबा मंदिर एक पुराना और श्रद्धेय स्थल है, जहां लोग बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा करने आते हैं. उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही भक्तों ने बाबा की पूजा शुरू कर दी थी और संध्या के समय मंगल पाठ, भजन कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा.
शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना
चाईबासा के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भी श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा अर्चना में लीन रहे. अम्ला टोला बजरंगबली मंदिर, स्टेशन रोड बजरंगबली मंदिर, दुर्गा मंदिर, टुंगरी बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों ने पूजा शुरू कर दी थी. कई स्थानों पर दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया, वहीं संध्या को कुछ मंदिरों में विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक भक्त इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकें.
हनुमान जयंती का उल्लास और धार्मिक समागम
हनुमान जयंती के इस अवसर पर धार्मिक उत्सव का माहौल बना हुआ है, जिसमें पूजा के साथ-साथ भजन-कीर्तन और झांकियां भी भक्तों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. यह दिन भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और इस दिन के साथ जुड़ी धार्मिक परंपराओं का पालन बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Patna : पटना साहिब गुरुद्वारा में भाजपा नेता को सिरोपा भेट किया गया