
गम्हरिया : छोटा गम्हरिया में जन सेवा सदन द्वारा संचालित प्रस्तावित वाणी विद्या मंदिर में उत्पन्न विवाद का गम्हरिया थाना में निष्पादन हुआ. जानकारी के अनुसार स्कूल में कुछ वर्ष से दो पक्षों के बीत विाद चल रही थी. मामले को लेकर थाना प्रभारी कुणाल कुमार के मध्यस्थता में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इसमें शिक्षा हित में दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझा लिया गया.
लेने-देन से संबंधित कार्यवाही होगी
साथ ही सदन के वर्तमान आठ सदस्य सुसेन महतो, नारायण महतो, मिहिर कुमार मोदक, गौरचंद्र महतो, गणेश मंडल, आशुतोष महतो, जगदीश ठाकुर व निमाई हांसदा को स्कूल संचालन के लिए प्राथमिकता दी गयी. वहीं सदन के अध्यक्ष सुसेन महतो, सचिव नारायण महतो व कोषाध्यक्ष मिहिर कुमार मोदक के नाम का संयुक्त रूप से बैंक खाता खोला जायेगा, जिसके माध्यम से स्कूल का लेने-देन से संबंधित कार्यवाही होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा बड़ौदा घाट में डूबे दो युवकों का शव काफी खोजबीन के बाद बरामद