
जमशेदपुर: पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम ने न्यू बारीडीह पार्क में योग जागरण रैली निकालकर जन जागृति अभियान चलाया। योग रैली का नेतृत्व पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस नजदीक होने के वजह से सारे विश्व के योग प्रेमियों में नए उत्साह का संचार हो रहा है। न्यू बारीडीह योग कक्षा के संचालक नवीन कुमार ने कहा कि भारत में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के संस्थापक स्वामी रामदेव जी महाराज के नेतृत्व में योग क्रांति का बिगुल फूंक दिया गया है। इस योग क्रांति में हम सभी को रामसेतु की गिलहरी की तरह भूमिका निभानी है।
शिक्षक उमापति लाल दास ने भी संबोधित किया
नुक्कड़ सभा को पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार और वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने भी संबोधित किया। योग जागरण रैली और नुक्कड़ सभा के बाद पतंजलि जिला समिति की एक विशेष बैठक संपन्न हुई जिसमें पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी पतंजलि जिला समिति का 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम वर्मामाइंस स्थित सी एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में होगा जिसमें आसपास के सात विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक शामिल होंगे।
महत्वपूर्ण भूमिका रही
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पतंजलि सोशल मीडिया सह प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा, युवा भारत सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार, भारत स्वाभिमान सह प्रभारी अशोक शर्मा, वरिष्ठ योग शिक्षिका आरती सिन्हा, वरिष्ठ योग शिक्षक शालिग्राम मिस्त्री, गनौरी प्रसाद, शिव प्रसाद सिंह, अतुल चंद्र गोराई, नारायण चन्द्र शील, दीपक सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश माहुरी, जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, प्रमोद चौधरी, संजय कुमार, गिरधारी सिंह, पूनम, सोमा चौधरी, एस. डी. सिंह एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा बड़ौदा घाट में डूबे दो युवकों का शव काफी खोजबीन के बाद बरामद