Deoghar: कांग्रेस की डिजिटल पहल, सांगठनिक एप से टीम होगी और मजबूत – K राजू ने बताई रणनीति

Spread the love

देवघर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा संताल परगना प्रमंडल के जिलाध्यक्षों और प्रभारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में देवघर, दुमका, गोड्डा और जामताड़ा जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तथा दीपिका सिंह पांडेय भी वर्चुअली शामिल रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन सृजन और ‘संविधान बचाओ अभियान’ को लेकर आगे की कार्ययोजना तय करना था.

एप से प्रशिक्षण, सुझाव और शिकायत – एक क्लिक पर

बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के नए सांगठनिक एप का जिक्र किया, जो न केवल संगठनात्मक कार्यों को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि प्रशिक्षण, सुझाव और शिकायत जैसी प्रक्रियाओं को भी डिजिटल रूप में आसान बनाएगा. उन्होंने बताया कि इस एप के प्रभावी उपयोग के लिए आवश्यक प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जाएगा.

प्रभारी ने कहा कि सभी नगर और प्रखंड कमेटियों का गठन लगभग पूर्ण हो चुका है. 15 जून तक मंडल कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा, जिसमें पंचायत अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे. इसके बाद पंचायत और वार्ड कमेटियों का गठन होगा. प्रत्येक मंडल से जिला कमेटी के लिए तीन-तीन व्यक्तियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू है.पिछली ‘संविधान बचाओ’ रैली की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इस अभियान को पंचायत और वार्ड स्तर तक ले जाना है, ताकि कांग्रेस का संदेश घर-घर तक पहुंचे. साथ ही, उन्होंने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर कमेटियों को मजबूत करने और चुनावी आंकड़ों को सहेजने का निर्देश भी दिया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिलों में पार्टी कार्यालय खोलने पर जोर दिया और सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने की अपील की. बैठक में देवघर जिला प्रभारी अजय दुबे, दुमका जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, गोड्डा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, जामताड़ा जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, श्यामल किशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. देवघर कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल और पीयूष झा भी उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ें : Kedarnath Dham: श्रद्घालुओं से भरे हेलीकॉप्टर की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग, सभी सुरक्षित

 


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: मोदी कैबिनेट का बड़ा निर्णय, झारखंड को मिली रेल सौगात स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। कुल ₹6405 करोड़ की लागत…


Spread the love

Jamshedpur: झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने संभाली मध्यप्रदेश में सियासी कमान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में चलाए जा रहे ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *