
आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम ने बरसात से पूर्व शहर की सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है. “स्वच्छता भी, सम्मान भी – मेरा वॉर्ड अब होगा सबसे साफ, बढ़ेगा मान मिलेगा सम्मान” नामक इस पहल के अंतर्गत नगर निगम 35 वॉर्डों के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. नगर प्रशासक रवि प्रकाश के निर्देशन में इस अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत की गई. उप नगर आयुक्त पारुल सिंह की अध्यक्षता में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से वॉर्ड संख्या 14 और 28 को चयनित किया गया. इन दोनों वॉर्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.
वॉर्ड 14 की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक रवि भारती को सौंपी गई है. उनके साथ टीम में कनीय अभियंता शेखर सुमन, लाइट इंस्पेक्टर बालकिशोर दोराई, स्वच्छता निरीक्षक शिवनाथ कुमार, पर्यवेक्षक सोनामणि और क्षेत्रीय सफाई मित्र शामिल हैं.
वहीं वॉर्ड 28 के लिए गठित दल में नगर प्रबंधक रॉबिन कच्छप, कनीय अभियंता नीलम पूर्ति, लाइट इंस्पेक्टर बालकिशोर दोराई, पर्यवेक्षक सत्यम भारद्वाज एवं क्षेत्रीय सफाई मित्र सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
इस अभियान के तहत निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा:
घर-घर जाकर कचरे का पृथक संग्रहण • नीले और हरे डस्टबिन का वितरण • छोटी-बड़ी नालियों की गहन सफाई • सड़कों और गलियों की झाड़ू से सफाई • स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करना • सड़क किनारे मिट्टी व निर्माण सामग्री हटाना • मच्छरजनित रोगों की रोकथाम हेतु एंटी मॉस्किटो फॉगिंग • जल-जमाव की समस्या का निराकरण • नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना.
मिलेगा ‘स्वच्छ जिम्मेदार नागरिक सम्मान’
प्रत्येक वॉर्ड में “स्वच्छ जिम्मेदार नागरिक सम्मान” प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान सप्ताहांत में उस नागरिक को दिया जाएगा, जिसने अपने वॉर्ड की सफाई में उल्लेखनीय योगदान दिया हो. सफाई के सामाजिक व्यवहार को प्रोत्साहित करने हेतु घर-घर जनसंपर्क, जागरूकता अभियान और कचरा प्रबंधन में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी उप नगर आयुक्त पारुल सिंह एवं सहायक नगर आयुक्त बिपुल कुमार के नेतृत्व में होगी.
नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील
नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि निगम निरंतर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु संकल्पबद्ध है और इस बार एक नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ नगर को स्वच्छ एवं जागरूक बनाया जाएगा.
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अभियान में पूर्ण सहयोग दें और अपने वॉर्ड को सबसे स्वच्छ वॉर्ड बनाने हेतु सक्रिय योगदान करें.
इसे भी पढ़ें :