
गम्हरियाः गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया के जुड़ियाबेड़ा स्थित सरकारी नाला का अतिक्रमण कर क्रॉस कंपनी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. नाला का रास्ता रोके जाने से उसका पानी आस-पास के खेतों में प्रवेश करने से करीब दस एकड़ जमीन पर कृषि कार्य प्रभावित हो गया. नाला को छोड़कर निर्माण कार्य करने की लगातार अपील के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने से रैयतदार भड़क गये. सोमवार को मानवाधिकार सहायता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह रैयतदार चंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में नाला के समक्ष प्रदर्शन कर इसका विरोध किया गया. वहीं कृषि प्रभावित होने से हुई हानि की क्षतिपूर्ति देने व नाला से अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी. ग्रामीणों के विरोध की सूचना पाकर कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज भागवत प्रसाद नंदा निर्माण स्थल पहुंचे. साथ ही रैयतदारों से वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर निर्माण के दौरान नाला का अतिक्रमण हुआ है, तो उसे अतिक्रमण मुक्त कर नाला का पुनर्निर्माण कराया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में चंद्रनाथ महतो, बसंत महतो, सत्यरंजन महतो, अमीन महतो, गुड्डू महतो, विकास महतो, हेमंत महतो, अमित कुमार आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ेः नवागढ़ पंचायत विकास मंच ने ग्रामीणों के बीच किया कंबल का वितरण