
देवघर: विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूट प्रांगण (पूर्व आईजी केडी सिंह का आवास परिसर) में 25 अप्रैल से संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 3 मई तक चलेगा. आयोजन समिति की ओर से सोमवार को विधिवत भूमि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन पंडित बैजू मिश्र द्वारा संपन्न कराया गया.
यजमान के रूप में महावीर प्रसाद यादव ने पूजा में भाग लिया. इस धार्मिक आयोजन में प्रख्यात कथावाचक कपिल भाई प्रतिदिन रामकथा एवं प्रवचन प्रस्तुत करेंगे.
रोजाना शाम को होगा कथा का प्रसारण
संगीतमय रामकथा प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी. आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं.
आयोजन समिति में सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी और संयोजक योगेन्द्र नारायण सिंह के साथ कई सदस्य जुटे हुए हैं. इनमें प्रमुख रूप से अंजनी कुमार मिश्रा, पंकज सिंह भदौरिया, नागेश्वर शर्मा, संतोष कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, सुनील ठाकुर, इन्द्रानन सिंह, श्यामदेव राय, गिरीश प्रसाद सिंह, सियारामजी, सखीचंद्र प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, जय नारायण सिंह, शंभु प्रसाद वर्मा, आशीष बाजपेयी, अर्जुन प्रसाद सिंह, शिवनन्दन सिंह, शशिकांत झा, राधाकांत झा, रीता चौरसिया, उमेश सिंह, कायार्नंद सिंह, श्यामकिशोर सिंह और उमेश श्रीवास्तव का सक्रिय योगदान शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बस स्टैंड के मुद्दे पर नगर आयुक्त से मिले झामुमो नेता सूरज झा, दिया यह सुझाव