
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के छात्र रोहित कुमार गौरव( 34) के यूपीएससी परीक्षा में 518 रैंक लाने पर यूसिल के वित्त निर्देशक बिक्रम केसरी दास ने आज शनिवार को कार्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया. पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल कलाम की रचित पुस्तक टटर्निंग प्वाइंट ऑफ लाइफ नामक पुस्तक भेंट कर उन्हें सम्मानित। इधर कंपनी की इस पहल का लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर लेखा विभाग सैलरी सेक्शन के इंचार्ज एम के स्वेन रमेश सिंह मौजूद थे। रोहित कुमार गौरव जादूगोड़ा के दूसरे छात्र है जो यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण हुए है। उनकी इस सफलता पर पूरा जादूगोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia : शादी पार्टी से लौट रहे बाइक सवार युवक की वाहन के टक्कर से मौत