
गम्हरिया: गम्हरिया में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों द्वारा पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मौन पदयात्रा और आक्रोश प्रदर्शन
इस दौरान गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक से दुर्गापूजा मैदान तक मौन पदयात्रा निकाली गई. लोग मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए इस जघन्य घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे.
कैंडल मार्च में श्याम सुंदर यादव, डीएन सिंह, कविलाश यादव, विनोद दास, रोहित कुमार, बीडी राय जैसे कई प्रमुख लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: उपायुक्त ने किया DMFT के तहत अमीन प्रशिक्षण हेतु चयन परीक्षा का निरीक्षण