Deoghar: संविधान बचाओ रैली के लिए कांग्रेस की बैठकें, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

Spread the love

देवघर: तीन मई को रांची में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ अभियान रैली की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सारवां प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक जियाखाड़ा और सोनारायठाढ़ी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक धानवे में संपन्न हुई. दोनों बैठकों में झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

बैठकों को संबोधित करते हुए पत्रलेख ने कहा कि संविधान बचाओ रैली में केवल सारवां और सोनारायठाढ़ी ही नहीं, बल्कि पूरे देवघर जिले से सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने देश की वर्तमान कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है और देश को बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा.

बदले की राजनीति का आरोप
बैठक के दौरान देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि मौजूदा सरकार हमारे शीर्ष नेताओं — सोनिया गांधी और राहुल गांधी — के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बारह वर्षों बाद आरोप पत्र दाखिल किया गया है, जबकि इसमें न तो कोई आर्थिक लेन-देन हुआ है और न ही संपत्ति का हस्तांतरण. ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप ही निराधार है.

संगठन सुदृढ़ीकरण पर जोर
प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तय समय सीमा में संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. साथ ही, 3 मई को रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली में प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. राय ने बताया कि यह अभियान जिला, विधानसभा क्षेत्र से लेकर गांव-टोले तक सक्रिय रूप से चलाया जाएगा.
बैठक के दौरान दिवाकर पासवान को सारवां प्रखंड कांग्रेस का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही, हाल ही में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

सोनारायठाढ़ी में भी जुटा उत्साह
धानवे में आयोजित सोनारायठाढ़ी प्रखंड कांग्रेस की बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक एवं प्रदेश सचिव शबाना खातून ने कहा कि संगठन निर्माण की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है और वह एक बेटी के रूप में गांव-गांव जाकर कांग्रेस की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएंगी.
इस अवसर पर सारवां बैठक में जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, प्रखंड पर्यवेक्षक सौरभ कुमार दास, दिवाकर पासवान और रजाउद्दीन अंसारी तथा सोनारायठाढ़ी की बैठक में जिला सचिव कृष्णा पासवान, अमर शर्मा, सैफ अहमद, शिवा झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Saraikela: हिन्दू लड़की के धर्म परिवर्तन और शादी का मामला गरमाया, भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने उठाया सवाल


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: राज्यसभा सांसद खीरू महतो 1 मई को आएंगे जमशेदपुर, स्वागत की व्यापक तैयारी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो का 1 मई को जमशेदपुर आगमन हो रहा है। वे बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में आयोजित…


Spread the love

Pahalgam Attack: भारत की जीरो टॉलरेंस नीति अब निर्णायक मोड़ पर, प्रधानमंत्री आवास पर हुई High level Meeting

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *