Chaibasa : स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों से संबंधित जिला स्तरीय स्थल चयन समिति की बैठक आयोजित

Spread the love

चाईबासा  पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन तथा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों से संबंधित जिला स्तरीय स्थल चयन समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, अनुमंडल पदाधिकारी- सदर चाईबासा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर कार्यपालक अभियंता- भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, भवन निर्माण निगम सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजना अंतर्गत स्वीकृत व संचालित भवन निर्माण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का समीक्षा कर सभी निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

कुल 88 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण स्वीकृत

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत कुल 88 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण स्वीकृत है। जिसमें 52 केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है तथा 20 भवनों को स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा 11 प्रखंड पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जाना है, जिनमें 5 का निर्माण पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया गया है। बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के तहत जिले में 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 105 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 3 प्रखंड पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण प्रगति पर है।

विविध पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा

जिला स्तरीय स्थल चयन समिति की बैठक में स्थल चयन हेतु आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत स्वीकृत दो स्वास्थ्य उप केंद्र तथा भूमि उपलब्धता वजह से तीन स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण संबंधित विविध पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा उक्त के आलोक में संबंधित अंचल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समेकित रिपोर्ट प्राप्त कर जिला स्तर से मुख्यालय को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे निर्माण की विषमताओं को दूर करते हुए इसे पूर्ण किया जा सके।

इसे भी पढ़ें : Baharagora: वन विभाग के ट्रेंच नहीं खोदने से लोगों को हो रही है परेशानी, हाथी आ जाते है सड़क पर


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

    Spread the love

    Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे (एसएन दुबे) का बुधवार की शाम निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे…


    Spread the love

    Adityapur: हरिजन बस्ती की जल संकट पर दलित समाज की बैठक, JMM नेताओं से मिला सहयोग का आश्वासन

    Spread the love

    Spread the loveआदित्यपुर: एनआईटी क्षेत्र के वार्ड संख्या 24, हरिजन बस्ती, आदित्यपुर-2 में बुधवार को अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *