Gamharia: पुरानी रंजिश के चलते हुई थी ग्रामीण मुण्डा की निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार

Spread the love

गम्हरिया : दिनांक 11-12 मई 2025 की रात ग्राम गम्हरिया के समीप बासाहातु के ग्रामीण मुण्डा मंजीत हाईबुरू की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक मंजीत (32 वर्ष), ग्राम बासाहातु, थाना पाण्ड्राशाली ओपी, जिला पश्चिमी सिंहभूम निवासी थे। उनके भाई शेखर हाईबुरू की शिकायत पर मुफ्फसिल थाना (कांड सं. 76/25, धारा 103(1) बी.एन.स.) में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छानबीन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये हैं:

गंगाराम तियु (30 वर्ष), पिता – मिश्रीलाल तियु, निवासी – दोपाई

नागुरी तियु (35 वर्ष), पति – स्व. बागुन तियु, निवासी – सुपलसाई

गिरफ्तारी के पश्चात दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है।

प्रतिशोध बना हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, जनवरी 2025 में गंगाराम तियु के चाचा बागुन तियु की एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर बंगलौर से लौटे गंगाराम को गांव में यह खबर मिली कि उनके चाचा की मौत सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या थी। इसमें ग्रामीण मंजीत हाईबुरू की भूमिका की आशंका जताई गई क्योंकि बागुन तियु और मंजीत के बीच भूमि और रास्ते को लेकर पुराना विवाद था।

गंगाराम ने अपनी चाची नागुरी तियु की मदद से पिस्टल और चाकू खरीदा। दिनांक 11 मई की रात गांव के दोस्तों के साथ बियर पीते वक्त मंजीत भी उपस्थित था। नशे की हालत में गंगाराम ने मंजीत को छोड़ने के बहाने ग्राम गम्हरिया के पास ले जाकर पिस्टल से गोली चलाई, लेकिन मंजीत जीवित बच गया।

इसके बाद गंगाराम अपने भाई सनातन तियु के साथ घटनास्थल पर लौटकर पहले से छिपाए गए चाकू और ग्लब्स के साथ मंजीत की गला रेतकर हत्या कर दी।

घटनास्थल से बरामद साक्ष्य
पुलिस टीम ने अभियुक्त गंगाराम की निशानदेही पर निम्नलिखित सामग्रियां जब्त की हैं:
एक पिस्टल
दो खोखा (कारतूस के खोल)
चाकू
मोटरसाइकिल
घटना के समय पहने गए कपड़े
दस्ताने (ग्लब्स)

छापामारी टीम
मृणाल कुमार (ओपी प्रभारी, पाण्ड्राशाली)
राजकुमार भगत
सुनील कुमार यादव
जितेन्द्र कुमार
पाण्ड्राशाली ओपी का सशस्त्र बल

पुलिस की तत्परता और कुशल अनुसंधान से एक जघन्य हत्या के रहस्य से पर्दा उठ चुका है। ग्रामीण समाज में पुरानी रंजिश और भूमि विवाद किस हद तक खतरनाक रूप ले सकता है, यह घटना उसका उदाहरण है। पुलिस अब शेष अभियुक्तों और पूरे षड्यंत्र की परतें खोलने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें : Pakistan: लश्कर को दूसरा झटका, मारा गया RSS मुख्यालय पर हमले की साजिश रचने वाला अबू सैफुल्लाह


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *