
जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से पुरी तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारियों को तेज कर दिया है। इस नई योजना के तहत ट्रेन घाटशिला, झाड़ग्राम, बालेश्वर, भद्रक, कटक, खुर्दा रोड और भुवनेश्वर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
वर्तमान स्थिति और बदलाव की जरूरत
जानकार बताते हैं कि टाटानगर से बरहमपुर तक वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेन के मार्ग में बदलाव की संभावना है। चाईबासा-डांगुवापोसी मार्ग पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण यह ट्रेन अक्सर खाली ही चलती है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे यह सोच रहा है कि ट्रेन का मार्ग बदला जाए ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
नई कनेक्टिविटी और प्रस्ताव
रेलवे बोर्ड को रांची से टाटानगर होते हुए पुरी के लिए स्लीपर मॉडल की वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। इस योजना से झारखंड और ओडिशा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी तथा यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अवसर मिलेगा।
संभावित लाभ
नई ट्रेन सेवा शुरू होने से न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा। यह कदम दक्षिण पूर्व रेलवे की यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें : संतरागाछी यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूर्ण, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से जुड़ा South Eastern Railway