
पोटका: झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को तेतला स्थित इम्पेरियल रिसोर्ट में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रखंड के 34 पंचायतों के पदाधिकारी, झामुमो के केंद्रीय, जिला व प्रखंड स्तरीय कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
पूर्व बैठक की समीक्षा और नए संकल्प
बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक की समीक्षा से हुई. इसके उपरांत पंचायत स्तर पर संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया.
प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने जानकारी दी कि प्रत्येक पंचायत से दो-दो विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं. साथ ही खराब जलमीनारों की सूची, धुमकुड़िया भवन निर्माण और जाहेरथान की घेराबंदी से संबंधित सुझाव भी एकत्र किए गए हैं.
अब सप्ताह में दो बार लगेगा समाधान शिविर
बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया कि झामुमो प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जनसमस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर आयोजित करेंगे. इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता की शिकायतों को सुनना और यथासंभव त्वरित समाधान प्रदान करना होगा.
“सरकार की योजनाओं के सारथी बनें कार्यकर्ता” – संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने झामुमो पर दोबारा विश्वास जताया है और यह हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में ग्रामीण क्षेत्रों की घोर उपेक्षा हुई थी, परंतु अब झामुमो सरकार समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठा रही है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में महती भूमिका निभाएं और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करें.
सशक्त उपस्थिति: संगठन में उत्साह
इस बैठक में सुनील महतो, शंकर चंद्र हेम्ब्रम, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, जिकरुल होदा, विधासागर दास, कालिपदो सरदार, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, दुखु मार्डी, बिरेन पात्र, चंका सरदार, चक्रधर महतो, मो. जमाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया और आगामी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: वज्रपात की चपेट में आया पशुधन, पशुपालन विभाग ने की जांच