
मुंबई: हरियाणा पुलिस ने लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ‘ट्रैवल विद जो’ नामक चैनल चलाने वाली 33 वर्षीय ज्योति पर भारत के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर के अनुसार, ज्योति ने संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान से जुड़े लोगों के साथ साझा कीं. इसके लिए उसने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग किया.
रूपाली गांगुली का गुस्सा: “एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए”
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा,
“ऐसे लोगों को पता नहीं चलता कि पाकिस्तान के लिए उनका झुकाव कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है. पहले ये ‘अमन की आशा’ की बातें करते हैं, फिर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं. पता नहीं कितने ऐसे लोग चुपचाप देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. एक भी नहीं बचना चाहिए, चाहे वो कोई भी हो – ज्योति मल्होत्रा भी नहीं.”
दो बार गई थी पाकिस्तान, पहचान छुपाने की कोशिश
ज्योति ने 2023 में दो बार पाकिस्तान यात्रा की थी. वहाँ उसकी मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज़ नामक लोगों से हुई. रिपोर्ट के अनुसार, इनसे संवाद में वह पहचान छुपाने के लिए उनके नाम ‘जट रंधावा’ जैसे भ्रमित करने वाले नामों से सेव करती थी.
इन सभी से उसकी बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट पर होती थी. पुलिस का दावा है कि इन्हीं माध्यमों से उसने संवेदनशील जानकारी साझा की.
पिता बोले: “बेटी निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है”
आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में ज्योति मल्होत्रा के पिता ने बेटी के खिलाफ लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या कह रही है सही है या गलत. लेकिन पाकिस्तान जाना बिना सरकारी अनुमति के संभव नहीं है. अगर वह गई थी तो ज़रूर किसी दस्तावेज़ या अनुमति के आधार पर गई होगी. मेरी बेटी देशभक्त है. मैं मानता हूँ कि पुलिस उसे फंसा रही है.”
पिता ने आरोप लगाया कि यह सब एक गहरी साज़िश हो सकती है और उनकी बेटी पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.
इसे भी पढ़ें :
Hisar : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हुई गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का है आरोप