
देवघर: देवघर विधायक सुरेश पासवान ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में शहर के विभिन्न इलाकों में बनने वाले 12 तालाबों के निर्माण कार्य का औपचारिक रूप से शिलान्यास किया.
इस अवसर पर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने विकास के प्रति जो संकल्प लिया है, वह धीरे-धीरे साकार हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, विकास कार्य प्रभावी और स्थायी रूप से होना चाहिए.
जनता से किए गए वादे को जल्द पूरा करने का संकल्प
सुरेश पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान जो विकास संबंधी वादे जनता से किए गए थे, उन्हें अब पूरा किया जा रहा है. उन्होंने योजना में गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि काम ऐसा हो जिससे राज्य सरकार की छवि और जनता का विश्वास दोनों मजबूत हों.
कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान
नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि यह शिलान्यास लंबे समय से लंबित था और स्थानीय विधायक के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है. उन्होंने संवेदकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य उच्चतम गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इन तालाबों से लाभान्वित हो सकें.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से JSCA के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की मुलाकात