
देवघर: पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने एक प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से ही भारतीय संविधान को बदलने की गहरी साजिश रची जा रही है.
उनका कहना था कि भाजपा ने पिछली लोकसभा चुनावों में 400 सीटों की मांग केवल इसलिए की थी ताकि बहुमत के बल पर संविधान को बदला जा सके. उन्होंने दावा किया कि अब भी प्रतिदिन किसी न किसी रूप में संविधान के प्रावधानों को कमजोर करने और उसके पन्नों को मिटाने की कोशिश हो रही है.
सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका पर भी निशाना
फुरकान अंसारी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में उसके सांसद सर्वोच्च न्यायालय और मुख्य न्यायाधीश पर खुलेआम टिप्पणी कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे का संकेत है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने बाबरी मस्जिद जैसे भावनात्मक फैसलों को भी सम्मानपूर्वक स्वीकार किया, लेकिन भाजपा के सांसद कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ा नहीं है.’’
संविधान बचाओ अभियान: पूरे राज्य में रैली
फुरकान अंसारी ने बताया कि संविधान को बचाने के उद्देश्य से झारखंड में जिला स्तर पर “संविधान बचाओ रैली” आयोजित की जा रही है. देवघर में यह रैली 21 मई को निकाली जाएगी.
पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के नेता, जिलाध्यक्ष, विधायक, मंत्री और सभी प्रखंड, नगर एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता सक्रिय तैयारी कर रहे हैं.
इस अभियान के तहत 19 मई को दुमका, 20 मई को गोड्डा, 21 मई को देवघर और 24 मई को जामताड़ा में रैली आयोजित की जाएगी.
40 दिवसीय अभियान की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह अभियान 40 दिनों तक चलेगा. इस दौरान राज्यभर में पंचायत से लेकर गांव-मोहल्लों तक रैलियां और जनजागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘आज संविधान खतरे में है, देश खतरे में है, हमारे मौलिक अधिकार खतरे में हैं. भाजपा सरकार लगातार संविधान में दिए गए अधिकारों को कुचल रही है और न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है.’’
प्रेसवार्ता में शामिल रहे कई नेता
इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव शबाना खातून, अधिवक्ता गोल्डी खान, युवा कांग्रेस के राजीव कुमार, परवेज आलम, मोहम्मद मुशर्रफ, मोहम्मद इबरार, इमरान अंसारी और अविनाश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत