
पश्चिम सिंहभूम: झींकपानी प्रखंड के नवागांव में मंगलवार को तीन दिवसीय अखंड हरि संकीर्तन उत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ मंत्री दीपक बिरुवा ने पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर किया। उन्होंने भगवान के समक्ष माथा टेका और क्षेत्रवासियों के लिए शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामनाएं कीं।
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से मन और शरीर दोनों पवित्र होते हैं। संकीर्तन के दौरान ‘जय राधा गोविंद’, ‘हरे कृष्ण हरे राम’ के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
विभिन्न कीर्तन पार्टियों की आकर्षक प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी से बादिया कीर्तन पार्टी, चांडिल से डोंडा कीर्तन पार्टी, हाता से महुलडीहा और बंगालीबासा कीर्तन पार्टी, ईचागढ़ कीर्तन पार्टी तथा पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर से तैरा कीर्तन पार्टी कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं। विभिन्न सुरों और संगीत के माध्यम से उन्होंने कीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
अखंड हरिनाम संकीर्तन से समूचा क्षेत्र पवित्रता से ओतप्रोत हो गया। आसपास के कई गांवों के लोग कीर्तन देखने और सुनने पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई, जिसे सभी ने सराहा।
क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से बढ़ी गरिमा
कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर नीरज सन्दवार, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, रत्नाकर नायक, भगवान गोप, संजीव गोप, सुभाष दास, बबलू गोप, संजय गोप, नीलांबर गोप, शंकर नायक सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह तीन दिवसीय अखंड हरि संकीर्तन स्थानीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को जीवित रखने का सशक्त प्रयास है, जिसने सभी उपस्थित जनों के मन में आध्यात्मिक अनुभूति और सामूहिक सौहार्द का भाव उत्पन्न किया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: युवाओं का भविष्य अधर में, किसानों की कमर टूटी – पूर्व मुख्यमंत्रियों ने जताई चिंता