
जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत कुलामारा गांव में एक दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सबर एवं अन्य आदिम जनजातीय परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं लाभ सुनिश्चित करना था।
इस कैम्प में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, श्रम, बैंकिंग, खाद्य आपूर्ति, अंचल व अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान कुल 52 जाति एवं जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड जैसे करीब 30 से अधिक आवेदन दर्ज किए गए।
बुजुर्ग लाभुकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए मइंया सम्मान योजना से संबंधित आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित कीं।
राशन कार्ड में सुधार एवं नए कार्ड के लिए भू-आवेदन लिए गए। साथ ही आधार अपडेट, बैंक खातों में सुधार और नवीन खाता खोलने की प्रक्रिया को भी सक्रिय रूप से संपादित किया गया।
कैम्प में बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से लगाए जाएं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने की अमन-चैन की अपील