
गोड्डा : जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बंका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को नाश्ता करने के बाद करीब 80 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई बच्चियों की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा है। अस्पताल में भर्ती छात्राओं ने बताया कि उन्हें नाश्ते में चूड़ा और सब्जी दी गई थी। खाने के करीब 10 मिनट बाद ही उन्हें पेट दर्द, उल्टी और सिरदर्द जैसी शिकायतें होने लगीं। कुछ छात्राओं ने आशंका जताई कि भोजन में छिपकली गिरी हुई थी जिससे फूड प्वॉइजनिंग हुई। छात्राओं ने यह भी बताया कि एक साल पहले भी इसी विद्यालय में सब्जी में छिपकली पाए जाने का मामला सामने आया था लेकिन तब उन्होंने खाना नहीं खाया था।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का ऐतिहासिक अधिवेशन 6 जुलाई को, जिले से 100 प्रतिनिधियों की भागीदारी तय
इस बार उन्होंने खाना खा लिया, जिससे तबीयत बिगड़ गई। जैसे ही खबर फैली अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई छात्राएं अभी भी गंभीर स्थिति में ऑब्जर्वेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज में जुटी हुई है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में सक्रिय हो गई है और छात्राओं से पूछताछ कर रही है। हैरानी की बात यह है कि अब तक जिला प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे स्थानीय लोगों और परिजनों में नाराजगी है। इस घटना ने विद्यालय की खानपान व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद असली कारण सामने आएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में श्रमिक अधिकारों के लिए बड़े संघर्ष की घोषणा